ChhattisgarhSargujaSURAJPUR

मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लिनिक का संचालन…!!

EC ANWAR KHAN

सूरजपुर – मामला बसदेई का है, जहां मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लिनिक का भी संचालन किया जा रहा है और बकायदा इंजेक्शन दवाई किया जा रहा है, मामला बसदेई चौकी अंतर्गत है जहां मां शीतला मेडिकल स्टोर में दवाई बिक्री के साथ क्लिनिक का भी संचालन हो रहा है..

वहीं विडियो में युवक ने बताया कि उसके पेट में दर्द जिसके लिए मां शीतला मेडिकल स्टोर के संचालक ने उसे इंजेक्शन लगाया है , बताया जा रहा है कि स्टोर का संचालक पहले बसदेई स्वास्थ्य केंद्र में ही नौकरी करता था, नौकरी से हटने के बाद उसने स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दुरी में अपना मेडिकल स्टोर और क्लिनिक खोल रखा है।

क्या कहा जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने..!!

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने विडियो देखने के बाद कहा है कि कल ही टीम भेजकर दिखवाता हुं,अगर अवैध रूप से क्लिनिक चल रही है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

बस यूं ही: 103 लीटर अवैध महुआ तीन आरोपी सहित सौ किलो चावल पास बरामद ..

बस यूं ही .com

बस यूं ही 🤔 🤔 🤔: छः करोड़ का सड़क निर्माण कार्य,,बहुत ही जद्दोजहद के बाद हो रहा सड़क निर्माण,,उसमें भी,, सूचना पटल गायब ,,मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक होना है सड़क निर्माण,,

बस यूं ही .com

बस यूं ही 🤔 🤔 🤔 : अजीब दास्तां है,,लोक निर्माण विभाग का,,पांच वर्ष से बन रहा छात्रावास अभी तक है अधुरा,,लोक निर्माण विभाग का चाल ऐसा की कछुआ भी शर्माए,,

बस यूं ही .com

Leave a Comment