BlogChhattisgarhSURAJPUR

जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर का हुआ गठन,,अनवर खान बने अध्यक्ष ,,

,

SURAJPUR – आज स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर की बैठक आहूत किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान को अध्यक्ष और मोहन प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया।

अध्यक्ष बनने पर अनवर खान ने कहा कि हमें मुख्यालय के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलना है तथा समय समय पर जिला मुख्यालय के पत्रकारों के हित के लिए सही कदम उठाएंगे जिससे मुख्यालय के सभी पत्रकार साथियों को शासन के योजनाओं का लाभ मिल सके बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, मोहम्मद सुल्तान,फरीद खान रेशु,आशिष साहु,नीरज सिंह,मोहीत राजवाड़े, सुरेन्द्र साहु,सुमंत साहु,शोनु चौधरी, सुरज साहु,शशि रंजन सिंह,रमीज रजा, आमिर खान,अमन खान, अरमान खान, एवं मोहम्मद अजहर मौजूद रहे।

Related posts

छः करोड़ का सड़क निर्माण कार्य,,बहुत ही जद्दोजहद के बाद हो रहा सड़क निर्माण,,उसमें भी,, सूचना पटल गायब ,,मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक होना है सड़क निर्माण,,

बस यूं ही .com

बस यूं ही 🤔 🤔 🤔: छः करोड़ का सड़क निर्माण कार्य,,बहुत ही जद्दोजहद के बाद हो रहा सड़क निर्माण,,उसमें भी,, सूचना पटल गायब ,,मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक होना है सड़क निर्माण,,

बस यूं ही .com

बस यूं ही 🤔 🤔 🤔 : अजीब दास्तां है,,लोक निर्माण विभाग का,,पांच वर्ष से बन रहा छात्रावास अभी तक है अधुरा,,लोक निर्माण विभाग का चाल ऐसा की कछुआ भी शर्माए,,

बस यूं ही .com

Leave a Comment