ChhattisgarhSargujaSURAJPUR

बस यूं ही 🤔 🤔 🤔: छः करोड़ का सड़क निर्माण कार्य,,बहुत ही जद्दोजहद के बाद हो रहा सड़क निर्माण,,उसमें भी,, सूचना पटल गायब ,,मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक होना है सड़क निर्माण,,

EC ANWAR KHAN

सूरजपुर- चुनाव के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, किंतु ये सड़क निर्माण कार्य भी अभी से भ्रष्टाचार की बू आ रही है 3,77 किलोमीटर बनने वाली सड़क में अभी से गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, सड़क निर्माण के पहले क्रम मिट्टी पटाई के काम में घोर लापरवाही बरती जा रही है, मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक मिटटी डाला जाना है किन्तु जहां जहां पुराने ऊखड़े हुए सड़क है,वहा की मिट्टी पटाई सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिससे मिट्टी वहां ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगा, केवल किनारे किनारे ही मिट्टी भराई का कार्य हो रहा है।

नहीं लगा हुआ है,, सूचना पटल :-

लगभग छः करोड़ के इस सड़क निर्माण के कार्य में सूचना पटल अभी तक नहीं लगा हुआ है, संबंधित ठेकेदार से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि सूचना पटल लगाना जरूरी नहीं है।

क्या कहा लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने,,

तो वहीं मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर सड़क निर्माण में गुणवत्ता और सूचना पटल नहीं लगाए जाने पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता महादेव लहरे ने कहा की सूचना पटल लगाना आवश्यक है।

वर्षों से रूका था सड़क निर्माण का कार्य,,,

रेणुका नदी पर पुलिया का निर्माण वर्षों से हो चुका है किन्तु अभी तक मुख्य मार्ग से रेणुका नदी से लेकर सरस्वतीपुर तक का सड़क निर्माण नहीं हो पाया था जिससे ग्रामवासियों सहित आने जाने वाले राहगीरों को अतिरिक्त दुरी तय करना पड़ता था और बरसात कर दो दिनों में तो इस मार्ग से आना जाना दुभर हो जाता था।

Related posts

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के सूरजपुर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया ऐतिहासिक स्वागत…

बस यूं ही .com

जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर का हुआ गठन,,अनवर खान बने अध्यक्ष ,,

बस यूं ही .com

संजय कुमार साहा द्वारा लगाए गए,,, सभी आरोप निराधार श्रीमती रेवा रानी बाल पर लगाए थे,, फर्जी रूप से नौकरी करने का आरोप जांच में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने पाए,, सभी दस्तावेज सही,,!!

बस यूं ही .com

Leave a Comment