ChhattisgarhSargujaSURAJPUR

बस यूं ही: 103 लीटर अवैध महुआ तीन आरोपी सहित सौ किलो चावल पास बरामद ..

बिश्रामपुर : आबकारी विभाग की टीम ने तीन स्थानों पर दबिश देकर एक महिला समेत तीन आरोपितो से 103 लीटर अवैध महुआ शराब एवं तीन सौ किलो चावल पास बरामद करने में सफलता हासिल की है। आबकारी विभाग की टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर..

खोपा गांव में मिठाई लाल राजवाड़े पिता मनराखन राजवाड़े के घर से 91 लीटर हाथभट्ठी अवैधहडिया शराब व 300 किलो चावल पास बरामद कर उसे धर 34 (1) च के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया

जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इसी क्रम में ग्राम केनापारा में आरोपित पार्वती बाई पति पिंटू के घर दबिश देकर उसके कब्जे से छह लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा ग्राम खोपा में आरोपित रामदयाल पिता शिवमंगल के कब्जे से छह लीटर महुआ शराब जप्त कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें भी जेल भेज दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी मित्तल ने बताया कि आबकारी विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related posts

गैस सिलेंडर चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,,,चूल्हा के चोरी का आरोपी है अभी भी फरार,,,

बस यूं ही .com

बस यूं ही : 56 नग साल चिरान जप्त,,वन विभाग की कार्रवाई…

बस यूं ही .com

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के सूरजपुर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया ऐतिहासिक स्वागत…

बस यूं ही .com

Leave a Comment